न्यूजमध्य प्रदेश
एमपी में कोबरा के डंसने से आरक्षक की मौत
इंदौर। फर्स्ट बटालियन में पदस्थ आरक्षक संतोष चौधरी (47) की शनिवार रात को कोबरा सांप के डंसने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात फर्स्ट बटालियन का अस्तबल अफरा-तफरी से भर गया। घोड़ों के बीच निकले कोबरा को पकड़ने पहुंचे आरक्षक संतोष चौधरी (47) देखते ही देखते खुद उसकी चपेट में आ गए। सांप ने हाथ में डंसा और कुछ ही घंटों में उनकी जिंदगी खत्म हो गई।
साथी जवानों ने बताया कि चौधरी सांपों को पकड़ने में निपुण थे, इसलिए उन्हें बुलाया गया था। जैसे ही उन्होंने कोबरा को काबू में लिया, अचानक वह पलटकर डंस गया। मौके पर मौजूद साथी पहले ताली बजा रहे थे, पर थोड़ी ही देर बाद वही दृश्य मातम में बदल गया। लगभग 17 सालों से सेवा दे रहे चौधरी की मौत ने पूरी बटालियन और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी बहादुरी और तत्परता अब यादों में रह जाएगी





