खेल महोत्सव का धमाकेदार आगाज़, नेताओं ने लगाया कबड्डी में दांव।

सिंगरौली। मंच पर भाषण और राजनीति तो अक्सर देखी जाती है, लेकिन रविवार को अम्बेडकर स्टेडियम, एनटीपीसी विन्ध्यनगर का नजारा बिल्कुल अलग था। यहां सांसद, विधायक और कलेक्टर एक साथ कबड्डी के मैदान में उतरे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद दांव-पेंच आजमाए। सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।
रविवार का दिन यादगार बन गया। अम्बेडकर स्टेडियम, एनटीपीसी विन्ध्यनगर में मंच पर नेताओं के भाषण खत्म हुए और अचानक नज़ारा बदल गया। सूट-बूट वाले नेता, अफसर और जनप्रतिनिधि मिट्टी के अखाड़े में उतर आए। जी हाँ, बात हो रही है सांसद खेल महोत्सव की, जहाँ सांसद, विधायक और कलेक्टर ने कबड्डी खेलकर सबको चौंका दिया।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजेश मिश्र और अध्यक्षता कर रही राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि यह महोत्सव सिर्फ खेलों का नहीं बल्कि गांव की प्रतिभा को पहचान दिलाने का उत्सव है। उन्होंने साफ किया कि अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि गांव-गांव से खिलाड़ी निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे।