न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..

कपूरदहई बगड़ा में रहस्यमयी मौत ; जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक, गांव में दहशत!

सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के कपूरदहई बगड़ा गाँव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गाँव का 28 वर्षीय युवक रामबरण सिंह गोंड (पिता बलवंत सिंह गोंड) पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह वह घर से यह कहकर निकला था कि वह काम पर जा रहा है, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।
मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी थाना क्षेत्र के कपूरदहई बगड़ा गाँव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गाँव का 28 वर्षीय रामबरण सिंह गोंड (पिता बलवंत सिंह गोंड) सुबह घर से यह कहकर निकला था कि वह काम पर जा रहा है, लेकिन दिनभर घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। शाम होते-होते खबर मिली कि पास के जंगल में उसका शव पेड़ से लटका मिला है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी असल वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि फाँसी लगाने से पहले उसने अपने साले से मोबाइल पर बातचीत की थी। पुलिस अब परिजनों और साले से पूछताछ कर घटना की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button