न्यूजमध्य प्रदेश
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार: खुटार में जागरूकता और स्वास्थ्य सेवा की अनूठी पहल

सिंगरौली। “स्वस्थ नारी ही सशक्त समाज की आधारशिला है” — इसी सोच के साथ प्रदेशभर में चल रहे ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत सिंगरौली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुटार में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
प्रदेशभर में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) खुटार में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने न केवल स्वास्थ्य परामर्श दिया, बल्कि उपस्थित नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया।
शिविर में प्रमुख रूप से निम्नलिखित जांचें की गईं-
- 99 महिलाओं की एएनसी (गर्भवती महिलाओं की पूर्व प्रसव जांच)
- 241 हीमोग्लोबिन जांच 318 हाईपरटेंशन (उच्च रक्तचाप)
- स्क्रीनिंग 150 हितग्राहियों की डायबिटीज जांच





