सिंगरौली मेडिकल कॉलेज में पहला सत्र शुरू, जिले के यश सहित छह छात्रों ने लिया एडमिशन

सिंगरौली। जिले के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। सरकारी मेडिकल कॉलेज सिंगरौली में पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हुई। जिले के चितरंगी निवासी यश सहित कुल छह छात्र-छात्राओं ने एमबीबीएस में प्रवेश लिया। इनमें सतना से तसमिया, हरियाणा से अनुराग, राजस्थान से अभिलाषा और तमीका शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के लिए सोमवार ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। लंबे इंतजार के बाद शासकीय मेडिकल कॉलेज सिंगरौली में पहले सत्र की शुरुआत हुई और जिले के चितरंगी निवासी यश सहित छह छात्रों ने एमबीबीएस में प्रवेश लेकर इतिहास रच दिया। पहले दिन एडमिशन लेने वाले छात्रों का स्वागत डीन डॉ. आर.डी. दत्त, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनिल सिंह बघेल और फैकल्टी सदस्यों ने किया। डीन ने बताया कि अखिल भारतीय कोटे की 15 में से 14 सीटों पर एलॉटमेंट हो गया है, जबकि मंगलवार से स्टेट कोटे (85 सीट) पर प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि सड़क, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याएँ अभी भी कॉलेज के सामने चुनौती बनी हुई हैं। प्रशासन को कई बार आवेदन दिए जाने के बाद भी समाधान का इंतजार है। इस अवसर पर सिंगरौली विधायक राम निवास शाह, जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे, मेडिकल कॉलेज के डीन आर. डी. दत्त सहित कॉलेज के डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित रहे।





