मोबाइल पर बात करती पत्नी को देखा, और राक्षस बन गया पति — सड़क पर पटक-पटक कर ले ली जान

सिंगरौली। माँग में सिंदूर था, हाथ में मोबाइल था — और शायद यही उसकी “गलती” थी। चितरंगी थाना क्षेत्र के धानी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक पति ने अपनी पत्नी को सड़क पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। वजह? पत्नी मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार ज़िले के चितरंगी थाना क्षेत्र के धानी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार शाम को एक युवक ने अपनी पत्नी की सरेआम हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्नी को मोबाइल पर किसी से बात करते देख पति इस कदर आगबबूला हो गया कि उसे सड़क पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी रंगलाल केवट (24 वर्ष) शाम को काम से लौटने के बाद घर पहुंचा। वहां उसने अपनी पत्नी बेलाकली केवट (22 वर्ष) को घर की छत पर मोबाइल से बात करते देखा। इससे गुस्से में आकर वह छत पर चढ़ा, पत्नी को नीचे सड़क पर घसीट लाया और कई बार ज़मीन पर पटका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था और पति अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। दोनों की शादी को कुछ वर्ष हुए थे और उनका एक दो साल का बेटा भी है। घटना की सूचना मिलते ही चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। जांच जारी है। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई है।





