हादसे में मासूम हुए अनाथ, मोरवा पुलिस बनी सहारा

संवाददाता- सूरज कुमार
सिंगरौली। हादसों की खबरें अक्सर दर्द और बेबसी के साथ आती हैं, लेकिन गुरुवार को मोरवा थाना क्षेत्र के मढौली से आई एक खबर ने पुलिस की मानवीय छवि को सामने रखा।
गुरुवार सुबह गणेश मंदिर के पास सड़क किनारे 35 वर्षीय नंदलाल गोड का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर न सिर्फ़ शव को कब्जे में लेकर सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी की, बल्कि परिवार की पीड़ा को भी करीब से महसूस किया।
मोरवा थाना प्रभारी श्री यू. पी. सिंह ने जब जाना कि मृतक की पत्नी का कुछ समय पहले ही निधन हो चुका है और अब उनके तीन छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं, तो उन्होंने कानून के रक्षक से बढ़कर इंसानियत का फर्ज निभाया। सिंह ने तत्काल मृतक के पिता को आर्थिक मदद दी और आश्वासन दिया कि हर संभव सहयोग पुलिस की ओर से मिलता रहेगा। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह घटना साबित करती है कि पुलिस सिर्फ़ कानून व्यवस्था संभालने तक सीमित नहीं है, बल्कि संकट की घड़ी में इंसानियत का हाथ भी बढ़ाती है।





