न्यूजमध्य प्रदेश
कलेक्टर की अध्यक्षता में आज होगी बैठक।

सिंगरौली। निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में आज 26 सितम्बर को शाम 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित होगी।
बैठक में जिले के मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की पारदर्शिता और मतदाता सूची के शुद्धिकरण को ध्यान में रखते हुए यह चर्चा महत्वपूर्ण होगी। साथ ही, सभी दलों से समय पर उपस्थित होकर अपने सुझाव रखने की अपील की गई है।





