न्यूजमध्य प्रदेश
“साफ हाथ, सुरक्षित स्वास्थ्य” – पंजरेह स्कूल में बच्चों ने सीखी स्वच्छता की पाठशाला

सिंगरौली। जिले में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंजरेह में अनोखा आयोजन हुआ। यहां बच्चों को सिर्फ पढ़ाया ही नहीं गया, बल्कि व्यवहारिक रूप से हाथ धोने का हुनर भी सिखाया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पांच चरणों में हाथ धोने की सही विधि बताई गई – हाथ गीला करना, साबुन लगाकर झाग बनाना, 20 सेकंड तक अच्छी तरह रगड़ना, साफ पानी से धोना और तौलिये से सुखाना। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस प्रक्रिया को अपनाया और “स्वच्छ हाथ – स्वस्थ जीवन” का संदेश दिया। शिक्षकों ने समझाया कि शौचालय उपयोग करने के बाद और भोजन से पहले हाथ धोना न सिर्फ स्वच्छता की आदत है बल्कि बीमारियों से बचाव का सबसे आसान उपाय है।




