न्यूजमध्य प्रदेश
सेवा पखवाड़े के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र जैतपुर में पोषण प्रदर्शनी का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। सेवा पखवाड़े के तहत जैतपुर आंगनवाड़ी केन्द्र में आठवें राष्ट्रीय पोषण अभियान और सेवा-स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शहरी समुदाय में पोषण, स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में फिटनेस चैलेंज और योगा दिवस का आयोजन किया गया। स्थानीय खेलों का प्रदर्शन कर समुदाय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया। पोषण प्रदर्शनी के माध्यम से पोषण कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगों को संतुलित आहार और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की सहायता से मोटापे की रोकथाम हेतु हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जरूरतमंदों को उपचार भी प्रदान किया गया। जिले के अन्य आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी इसी प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।





