न्यूजमध्य प्रदेश

सिंगरौली पुलिस का मैं हूँ अभिमन्यु अभियान, हर चौक-चौराहे पर गूंजा नारी सम्मान का संदेश

सिंगरौली। महिला सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिलेभर में “विशेष जागरूकता अभियान – मैं हूँ अभिमन्यु” चलाया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में जिलेभर में “विशेष जागरूकता अभियान – मैं हूँ अभिमन्यु” का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान दुर्गा पंडालों से लेकर शिक्षण संस्थानों तक युवाओं को महिला सुरक्षा, नारी सम्मान, लैंगिक समानता, दहेज उन्मूलन और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर जागरूक किया गया। पोस्टर-बैनर और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र बने, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और नागरिक भी बड़ी संख्या मे सामील रहे। सभी को बताया गया कि मदद के लिए महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्डलाइन 1098 और डायल 112 हमेशा उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं और आमजन ने शपथ ली कि वे समाज में महिला सुरक्षा, समान अवसर और नशा मुक्त वातावरण के लिए हमेशा सजग रहेंगे।पुलिस ने यह प्रयास किया की यह अभियान सिर्फ जागरूकता तक सीमित न रह कर, बल्कि युवाओं मे बदलाव की भावना को भी उजागर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button