सिंगरौली मे करंट ने छीनी मां-बेटे की जान।

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के भाऊखांड़ में गुरुवार की शाम करंट की चपेट में आने से मां और उसके तीन वर्षीय बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के भाऊखांड़ में गुरुवार की शाम एक सामान्य सी घटना ने घर को मातम में बदल दिया। शिवानी बसोर अपने तीन वर्षीय बेटे प्यारेलाल को आंगन में खेलता छोड़कर कमरे में पंखा बंद करने गई, तभी करंट ने दोनों की जान ले ली। कुछ देर तक मां-बेटे का कोई सुराग नहीं मिला। जब बच्चा अपनी मां को ढूंढते हुए कमरे में गया और उनसे लिपट गया, तब भी करंट ने उसे भी अपना शिकार बना लिया। घर के बगल में रहने वाली ननद ने अंदर का दृश्य देखा तो उसकी भी सांस थम गई। मृतक पंखे के टूटे तार से लिपटे पाए गए। माड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है।





