हादसा नहीं,माड़ा पुलिस की व्यवस्था की हत्या है: पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत।

सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या और लापरवाह वाहनों की बेलगाम रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। ताजा मामले में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद एक बार फिर माड़ा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के माड़ा थाना क्षेत्र मे तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक चालक युवक की मौत हो गई है जबकि हादसे मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान राममिलन शाह पिता पेवारू लाल शाह उम्र 45 वर्ष निवासी करसुआ राजा के रूप मे हुई है। लेकिन इस मौत के साथ जो सबसे बड़ी विडंबना उभरकर सामने आई, वह है माड़ा पुलिस की सुस्त और बेपरवाह कार्यशैली। हादसे के बाद फिर वही पुरानी कहानी — भीड़ जुटी, चीत्कारें गूंजी, घायलों को अस्पताल भेजा गया, और पुलिस ने आकर ‘जांच शुरू कर दी’। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि हादसे से पहले पुलिस क्या कर रही थी? माड़ा पुलिस अक्सर हादसों के बाद ही सक्रिय होती है, जबकि सड़क पर लापरवाह और तेज रफ्तार वाहनों की रोकथाम के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।





