न्यूजमध्य प्रदेशसुर्खियों में ..

विजयादशमी पर नहीं जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

इंदौर। विजयादशमी पर रावण के पुतले की जगह किसी व्यक्ति विशेष का पुतला दहन करने पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने कड़ी रोक लगा दी है। अदालत ने आदेश में साफ कहा है कि यह कृत्य कानून और संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है तथा इससे किसी भी व्यक्ति और उसके परिवार की छवि धूमिल नहीं होने दी जा सकती।

विजयादशमी पर  सोनम रघुवंशी का पुतला नहीं जलेगा दरअसल, इंदौर की पौरुष संस्था ने दशहरे पर रावण के स्थान पर सोनम रघुवंशी, मुस्कान और अन्य 11 महिलाओं के पुतले जलाने की घोषणा की थी। इस पर सोनम की मां संगीता रघुवंशी ने 25 सितंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विरोध जताया था। याचिका में कहा गया कि कोर्ट ने अभी तक उनकी बेटी को किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया है, ऐसे में इस तरह का आयोजन न केवल मानहानि है बल्कि मौलिक अधिकारों का भी हनन है। न्यायमूर्ति प्रणव वर्मा ने सुनवाई करते हुए कहा कि किसी भी आरोपी के खिलाफ मुकदमा लंबित रहने के बावजूद उसके या उसके परिवार के सदस्यों की छवि को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधि की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में इस प्रकार के कृत्य पूरी तरह अनुचित हैं। अदालत ने आदेश में स्पष्ट किया कि विजयादशमी पर कोई भी संगठन या व्यक्ति, रावण के स्थान पर सोनम रघुवंशी या किसी अन्य का पुतला नहीं जलाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button