
एशिया कप 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत के नाम रहा। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने लायक था। पहले कुलदीप यादव ने गेंद से जादू दिखाया, फिर तिलक वर्मा ने बल्ले से कमाल कर टीम इंडिया को खिताब दिलाया। पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 146 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत की जीत की पटकथा लिखी तिलक वर्मा ने। उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन जड़े और टीम को 19.4 ओवर में जीत तक पहुंचाया।

भारत ने एशिया कप 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट अजेय रहते हुए समाप्त किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी और 19.1 ओवर में टीम को 146 रन पर रोक दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तिलक वर्मा की जुझारू नाबाद पारी (69 रन, 53 गेंद) की बदौलत 19.4 ओवर में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 314 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाए, वहीं कुलदीप यादव 17 विकेट झटककर सर्वाधिक सफल गेंदबाज बने। सुपर-4 चरण में अभिषेक ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि एशिया में उसका दबदबा कायम है।





