नवानगर आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का हुआ आयोजन।

सिंगरौली। कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में सेवा स्वच्छता पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत चितरंगी परियोजना द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र नवानगर में स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर आयोजित किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के चितरंगी परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र नवानगर सोमवार को सिर्फ स्वास्थ्य शिविर का स्थल नहीं, बल्कि जागरूकता का मंच भी बना। कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण ही नहीं, बल्कि एनीमिया जांच, किशोर स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और संतुलित आहार पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम की खास बात रही कि इसमें पुरुषों की भूमिका पर भी जोर दिया गया। रैलियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए उन्हें यह संदेश दिया गया कि परिवार के स्वास्थ्य और पोषण की ज़िम्मेदारी केवल महिलाओं की नहीं, बल्कि पुरुषों की भी बराबर की है।





