थानों-चौकियो की लापरवाही से टूटा जनता का भरोसा, एसपी से लगानी पड़ रही है न्याय की गुहार

रिपोर्टर- सूरज कुमार साकेत
सिंगरौली। जिले के थानों और चौकियों में फैली लापरवाही से आमजन का भरोसा लगातार टूटता जा रहा है। फरियादी अपनी समस्याएँ लेकर महीनों चक्कर लगाते हैं, लेकिन समाधान न मिलने पर अंततः पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शरण लेने को विवश हो जाते हैं।
फरियादियों ने ऑफ़ द रिकार्ड बताया कि थाना और चौकी स्तर पर शिकायत दर्ज करने में टालमटोल की जाती है। कार्रवाई की जगह सिर्फ़ आश्वासन दिया जाता है। पीड़ितों का दर्द यह है कि उनकी समस्याएँ तभी सुनी जाती हैं जब वे उच्च अधिकारी तक पहुँचते हैं।
जनसुनवाई में भीड़ इस बात का सबूत है की स्तर पर पुलिस व्यवस्था कमजोर है। थाने और चौकियों में बैठकर पुलिसकर्मी शिकायतों को हल करने के बजाय टालने में माहिर हो गए हैं। जनसुनवाई के बाद बाहर निकले कई लोग मायूस दिखाई दिए। उनका कहना था कि वे बार-बार जनसुनवाई में आते हैं, परंतु समस्याएँ जस की तस बनी रहती हैं।