दहेज की मांग से प्रताड़ित करते पति को पत्नी के मायके वालों ने की जमकर पिटाई।

सिंगरौली। कोतवाली थाना वैडन क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पीछे रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ससुराल मे निर्दयता से मारपीट का मामला सामने आया है। जहा पति अपनी बेटी को लेने ससुराल गया था तभी पत्नी और उसके मायके वालों ने उसकी पिटाई कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र वैडन मे रहने वाले एक व्यक्ति को ससुराल मे बेरहमी से पिटा गया। जहा पति अपनी बेटी को लेने ससुराल गया था तभी पत्नी और उसके मायके वालों ने उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है की पिता अपनी बेटी को tusion छोडने के लिए गया था। उसी समय पत्नी और अन्य घर वालों ने कमरा बंद करके उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान अरविंद के गले मे चोट भी आई। पत्नी और ससुराल वालों के द्वारा की गई मारपीट की सिकायत कोतवाली थाने मे दर्ज कराई गई। अरविंद का कहना है की पुलिस द्वारा सिर्फ एनसीआर कराया गया है, मामला दर्ज नही किया गया है। लेकिन पत्नी की सिकायत को पुलिस ने दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली थाना के प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया की पत्नी के द्वारा सिकायत पहले से ही दर्ज करा दी गई है की दहेज की मांग कर पत्नी को हर रोज प्रताड़ित कर रहा था। जिसके कारण वह अपने मायके मे रह रही थी। मगर पति मायके मे भी जाके उसे परेशान कर रहा था। पत्नी की सिकायत से पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।





