पटना का दशहरा रावण जला नहीं, बारिश में गल गया।

पटना। के गांधी मैदान में इस साल दशहरा कुछ अलग रंग लेकर आया था। जहा 80 फीट ऊंचा रावण तो बनाया गया था, मगर झमाझम बारिश ने जैसे पूरे कार्यक्रम के मजे पर पानी फेर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार पटना का गांधी मैदान गुरुवार को पूरी तरह तैयार था। जहा 80 फीट ऊँचा रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला, और हजारों उत्साही दर्शक मौजूद थे। लेकिन प्रकृति ने यह तय कर लिया था की इस साल रावण जलकर नहीं, गलकर मरेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आने के पूर्व ही रावण का सिर टूट गया। और इधर दर्शक उम्मीद लगाए खड़े थे कि रावण को जलाकर बुराई पर अच्छाई का प्रतीत होगा, लेकिन बारिश ने रावण के पुतले को अपनी बुंदों से गला दिया। हजारों लोग पुतले को देखने के लिए आए थे लेकिन बारिश के कारण हर कोई इधर-उधर भागते दिखाई पड़ रहे थे। पटना के इस दशहरा ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।