सिंगरौली में 05 गाय और एक बछड़े की संदिग्ध मौत, जहर देने की आशंका।

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के एक जंगल में शनिवार की सुबह का दृश्य लोगों के दिल दहला गया। जंगल में पांच गाय और एक बछड़ा मृत अवस्था में पड़े मिले। कुछ देर पहले तक चर रहे ये मूक जीव अचानक कैसे दम तोड़ गए, यह अब तक रहस्य बना हुआ है।
सरई थाना क्षेत्र के एक जंगल में शनिवार की सुबह का दृश्य लोगों के दिल दहला गया, जब पांच गाय और एक बछड़ा मृत अवस्था में पड़े मिले। बताया जा रहा है कि सभी मवेशी सुबह जंगल में चरने गए थे और कुछ देर बाद मृत पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही सरई पुलिस और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनामिका विश्वकर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जहर से मौत का प्रतीत होता है। मृत मवेशियों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी ने जानबूझकर मवेशियों को जहर खिलाया है। अचानक हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है। वहीं सरई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।