शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिंगरौली में दीक्षांत समारोह संपन्न, विधायक रामनिवास शाह ने विकास हेतु 5 लाख की घोषणा की

सिंगरौली। युवाओं को आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सिंगरौली में भव्य दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री रामनिवास शाह ने इस अवसर पर संस्था के विकास के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि से सभागार में एयर कंडीशनर लगाने की घोषणा कर छात्रों के बीच नई ऊर्जा का संचार किया।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सिंगरौली में शनिवार को भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि श्री कृष्ण कुमार कुशवाहा, तथा अध्यक्षता में शासकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद श्री संतोष कुमार शाह ददोली, वार्ड क्रमांक 44 की पार्षद श्रीमती श्यामकुमारी शर्मा और संस्था प्राचार्य श्री एन.के. पटेल सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षणार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल, प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके अलावा “विकसित भारत थीम पर स्वच्छता ही सेवा है” अभियान के अंतर्गत आयोजित चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध और खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में विधायक श्री रामनिवास शाह ने कहा कि “आईटीआई जैसे संस्थान देश के कुशल युवाओं को तैयार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा।” उन्होंने संस्था के सभागार में एयर कंडीशनर लगाने हेतु 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।