दबंगों की गुंडागर्दी, युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा

बिजनौर। हीमपुर थाना क्षेत्र में दबंगों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। कुछ दबंगों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और पुलिस शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हीमपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दबंगों ने एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। लात-घूंसे और डंडों से की गई इस पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जाता है की पीड़ित युवक सलमान के पिता ने बताया कि 22 अगस्त को नुमाइश से लौटते वक्त कुछ युवकों ने सलमान को बाग में ले जाकर पीटा था। इसकी शिकायत हीमपुर थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अब जब वीडियो वायरल हुआ, तो अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।