इंसानियत की अनोखी मिसाल: सर्पमित्र ने सांप को CPR देकर बचाई जान।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नागपुर जिले (Nagpur) के हिंगणा इलाके (Hingna) में एक ऐसा ही हैरान करने वाला अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक सर्पमित्र ने बेहोश पड़े सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई। यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि इंसानियत और जीवों के प्रति संवेदनशीलता की भी एक मिसाल है।
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के हिंगणा इलाके में सर्पमित्र हर्षद शेंडे ने एक बेहोश सांप को CPR देकर उसकी जान बचा ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर्षद को एक घर में सांप फंसा होने की सूचना मिली। वहां जाकर उन्होंने देखा कि कुकरी प्रजाति का सांप ड्रम के नीचे फंसा हुआ था और बिल्कुल हिल नहीं रहा था। पहले हर्षद ने उसे पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद हर्षद ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए सांप को CPR देना शुरू किया। उन्होंने एक पतली पाइप सांप के मुंह में डालकर रुई से उसे सुरक्षित किया और कुछ बार CPR देने के बाद सांप ने हल्की हरकत दिखाई। पानी पिलाने के कुछ ही मिनटों बाद सांप पूरी तरह होश में आ गया और फिर सक्रिय हो गया।