छिंदवाड़ा कांड पर सख्त एक्शन: 14 बच्चों की मौत के बाद 4 अफसरों पर गिरी गाज

छिंदवाड़ा। जिले में 14 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासनिक स्तर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सरकार ने चार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। मामले में छिंदवाड़ा के औषधि निरीक्षक गौरव शर्मा, जबलपुर के औषधि निरीक्षक शरद कुमार जैन, और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक शोभित कोस्टा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का स्थानांतरण कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में 14 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार प्रशासनिक स्तर पर बड़ी कार्रवाई हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सरकार ने चार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। मामले में छिंदवाड़ा के औषधि निरीक्षक गौरव शर्मा, जबलपुर के औषधि निरीक्षक शरद कुमार जैन, और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक शोभित कोस्टा को निलंबित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।