मुख्यमंत्री निवास के सामने दंपति का आत्मदाह प्रयास, पुलिस पर गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश। राजधानी भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के बाहर अफरातफरी मच गई। गुना जिले से आए एक दंपति ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया, जिससे बड़ी घटना टल गई।
देखे वीडियो-
भोपाल के मुख्यमंत्री निवास के बाहर सोमवार को एक नजारा सनसनीखेज था। गुना जिले से आए एक दंपति ने आत्मदाह की कोशिश की। पति-पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते हस्तक्षेप कर दोनों को आग से बचाया। दंपति का आरोप है कि गुना जिले में दुकान से जुड़े विवाद में पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और कोतवाली थाना प्रभारी ने उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया। उनके अनुसार कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे हताश होकर वे भोपाल आए और मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह का जोखिम उठाया।





