फोन पर पत्नी से बात करते-करते युवक ने दी जान।

दतिया । जिले में रविवार की रात एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतक की पहचान प्रशांत दांगी (32 वर्ष), निवासी राधापुर गांव, के रूप में हुई है। घटना के समय वह फोन पर अपनी पत्नी नेहा से बात कर रहा था।
रविवार की रात राधापुर गांव के 32 वर्षीय प्रशांत दांगी की ज़िंदगी एक दर्दनाक मोड़ पर रुक गई। अपनी पत्नी नेहा से फोन पर बात करते-करते वह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूद गया और उसकी मौत हो गई। प्रशांत ने कुछ साल पहले सूरत में रोजगार के दौरान नेहा से प्रेम विवाह किया था। ढाई साल पहले दोनों ने शादी की और सवा साल पहले उनके घर बेटे का जन्म हुआ। बेटे के जन्म के कुछ समय बाद नेहा अपने बेटे को लेकर सूरत मायके चली गई थी, और तब से पति-पत्नी के बीच दूरी बढ़ती चली गई। रविवार रात प्रशांत ने पत्नी से बात करते हुए उसे घर लौटने के लिए मनाने की कोशिश की। लेकिन बातचीत के बीच अचानक वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया और ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। घटना के बाद लगातार कॉल आ रही थी, जिसे पुलिस ने रिसीव किया। पत्नी ने घटना की सूचना पाकर सन्न होकर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी है।





