नगर पालिकाओं एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

सिंगरौली। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग, भोपाल के निर्देशानुसार नगर पालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2025 की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसी क्रम में सिंगरौली कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
नगर पालिकाओं और पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची को लेकर चल रहे वार्षिक पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को कलेक्टर सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव पाण्डेय ने की, जिसमें विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। बैठक में निर्वाचन आयोग भोपाल से प्राप्त निर्देशों की जानकारी साझा करते हुए श्री पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2025 की मतदाता सूची 1 जनवरी 2025 की स्थिति के अनुसार तैयार की जा रही है। इसके तहत फोटोयुक्त प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 8 अक्टूबर को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025, दोपहर 3 बजे तक तय की गई है। इस दौरान कोई भी नागरिक अपने वार्ड या ग्राम पंचायत के संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकता है। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मतदाता सूची से जुड़े कई मुद्दों और सुधारों पर सुझाव दिए, जैसे कि नामों की दोहराव, मृत व्यक्तियों के नाम हटाने, और प्रवासी मतदाताओं की जानकारी को अद्यतन करने के उपाय। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।





