न्यूजमध्य प्रदेश

दिव्यांग छात्रावास में बच्चों को साइबर सुरक्षा की दी गई सीख”

सिंगरौली। तकनीक की इस तेज़ रफ्तार दुनिया में जहां साइबर अपराध हर दिन नया रूप ले रहे हैं, वहीं समाज के सबसे संवेदनशील वर्ग — दिव्यांग बच्चों को भी अब डिजिटल खतरे से बचाने की ठोस पहल की जा रही है।

बैंढन स्थित CWSN (Children With Special Needs) छात्रावास में रह रहे मुखबधिर, दृष्टिहीन और अन्य दिव्यांग बच्चों को साइबर अपराध से बचाव के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सराहनीय पहल का नेतृत्व सिंगरौली साइबर सेल प्रभारी आशीष सिंह बागरी ने किया। आम भाषणों से अलग, यह कार्यक्रम बच्चों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए सांकेतिक भाषा, टीवी प्रजेंटेशन और सूचनात्मक पंपलेट्स के माध्यम से संचालित किया गया। साइबर प्रभारी ने सरल उदाहरणों के जरिए बताया कि कैसे किसी अनजान लिंक पर क्लिक करना, OTP साझा करना या ऑनलाइन अजनबियों से बात करना ख़तरनाक हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर कभी कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें और अपने माता-पिता या देखभालकर्ता को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button