न्यूजमध्य प्रदेश
सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराना पड़ा भार, वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने तीन युवकों को दबोचा।

सतना। मे सोशल मीडिया पर देशी पिस्टल लहराते हुए वीडियो अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार सतना मे सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बटोरने का शौक तीन युवकों को सलाखों के पीछे ले गया। दरअसल युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर देशी पिस्टल हाथ में लहराते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो सामने आते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की और तकनीकी निगरानी के आधार पर वीडियो में दिख रहे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।





