किसानों को राहत: अब अपने गांव में ही मिलेगा राजस्व समस्या का समाधान

सिंगरौली। दीपावली त्योहार को देखते हुए कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने सभी शासकीय खाद्यान्न दुकानों में समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने तथा पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक के दौरान संबंधित विभागों को दिए।
दीपावली नज़दीक आते ही कलेक्टर गौरव बैनल ने जिले की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए अफसरों को कड़ी हिदायत दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समय-सीमा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि “कोई भी पात्र हितग्राही त्योहार पर खाली हाथ न रहे”, इसके लिए सभी शासकीय राशन दुकानों में समय से खाद्यान्न पहुँचना चाहिए और वितरण हर हाल में पूरा किया जाए। कलेक्टर ने सिर्फ राशन ही नहीं, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, नकली खोवा-मावा की जांच, अवैध रेत परिवहन और महिला-बाल कल्याण योजनाओं को लेकर भी अफसरों को सक्रिय रहने को कहा। उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि वे तहसीलों का खुद निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि “कोर्ट चले, फैसला हो, जनता को राहत मिले।” वहीं हल्का पटवारियों को निर्देश दिए कि वे अपने हल्कों में मौजूद रहें और काश्तकारों की समस्याओं का हल मौके पर ही करें।





