बाइक फिसलने से युवक ट्रेन की चपेट आया,हुई मौत

ग्रेटर नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे फाटक पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। तुषार नामक युवक अपनी बाइक पर रेलवे फाटक पार कर रहा था कि उसकी बाइक अचानक फिसल गई। बाइक गिरने के बाद वह उसे उठाने लगा, तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां आ पहुंची और तुषार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना बोड़ाकी रेलवे फाटक के पास घटी। मृतक युवक की पहचान तुषार, निवासी दतावली गांव के रूप में हुई है। रेलवे फाटक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही तुषार रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, उसकी बाइक अचानक फिसल गई और वह गिर पड़ा। वह बाइक को उठाने की कोशिश कर रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां पहुंची और पहले बाइक से टकराई, फिर तुषार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन की जोरदार टक्कर से तुषार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है।





