अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर जप्त, चालक गिरफ्तार।

सिंगरौली। जिले के बैढन थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटार चौकी पुलिस ने अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बिना नंबर का ट्रैक्टर वाहन जप्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में की गई।
मिली जानकारी के अनुसार खुटार पुलिस ने रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध रेत से लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम को दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को खुफिया सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रैक्टर चालक बिलासपुर नदी से अवैध रेत लेकर जा रहा है। सूचना मिलने के पश्चात चौकी प्रभारी खुटार के नेतृत्व में टीम को मौके पर रवाना किए। पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी करते हुए ग्राम खुटार मेन रोड पर एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जब्त किया। जिसका चेचिस नंबर NHN30320ZSG749438 व इंजन नंबर S324G12529 है। जांच के दौरान ट्रैक्टर में करीब 100 फिट अवैध रेत की कीमत लगभग ₹3,000 बताई जा रही है। जिसे चालक आकाश बियार पिता पुष्पेन्द्र बियार (उम्र 22 वर्ष) निवासी खजूरी थाना बैढन द्वारा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर वाहन की कीमत लगभग ₹7,00,000 सहित रेत जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना बैढन में अप. क्र. के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसमें धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस., 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम, तथा 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट शामिल हैं। मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शीतला यादव, सउनि मनीष सेन, प्रधान आरक्षक राय सिंह, आरक्षक सच्चिदानंद तिवारी, गौरव यादव व उमेश अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।





