न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली पुलिस ने दिव्यांग बच्चों को दी साइबर सुरक्षा की सीख, इशारों में बताया ठगी से कैसे बचें।

सिंगरौली। साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे को देखते हुए सिंगरौली पुलिस ने एक अनूठी और मानवीय पहल करते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में आयोजित हुआ जिसमे दिव्यांग छात्रावास, सिंगरौली के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली पुलिस ने एक अनूठी और मानवीय पहल करते हुए दिव्यांग बच्चों के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। सुरक्षा का अधिकार सबका है। इस सोच को लेकर सिंगरौली पुलिस ने दीपावली से पहले एक अनोखा और सराहनीय कदम उठाया। जिले के दिव्यांग छात्रावास में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुलिस ने बच्चों को सांकेतिक भाषा के माध्यम से बताया कि कैसे फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी से भी बचा जा सके।





