वैढ़न शहर में पार्किंग व्यवस्था नहीं, सड़कों पर वाहन और जनता दोनों फंसे।

सिंगरौली। जिला मुख्यालय वैढ़न के सबसे व्यस्त बाजार क्षेत्रों मे से काली मंदिर रोड, तुलसी मार्ग और थाना रोड में पार्किंग व्यवस्था की घोर कमी से आमजन बुरी तरह परेशान हैं। मुख्य सड़कों और फुटपाथों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों की वजह से इन इलाकों में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। हालत यह है कि इन सड़कों पर पैदल चलना भी चुनौती बन चुका है।

यहा काली मंदिर रोड और तुलसी मार्ग पहले से ही भीड़भाड़ वाले व्यापारिक क्षेत्र हैं जहां दुकाने और ठेले वालों की कतार के बीच दोपहिया और चारपहिया वाहनों को सड़कों पर ही खड़ा कर दिया जाता है। अब यही समस्या थाना रोड तक भी पहुँचती आ गई है। जहां जगह-जगह पर मेडिकल स्टोर्स, क्लीनिक, जांच केंद्र और मॉल खुले हैं मगर पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वाहनों की कतारें आधी सड़क घेर लेती हैं जिससे ट्रैफिक घंटों तक लगा रह जाता है। थाना रोड पर बीते 4-5 वर्षों में कई व्यावसायिक भवन का निर्माड़ हुआ है मगर किसी भी बिल्डिंग में बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई। नियमों के अनुसार निर्माण अनुमति तभी मिलनी चाहिए थी जब भवन में पार्किंग का स्थान निर्धारित किया गया हो। मगर नगर निगम ने न तो निर्माण के समय ध्यान दिया और न अब कार्रवाई की। बेसमेंट में पार्किंग की जगह अब गोदाम, दुकानें और ऑफिस में तब्दील हो चुकी हैं। पार्किंग की समस्या से केवल आम जनता ही नहीं स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक विभाग भी जूझ रहा है। अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाना, चालान काटना और भीड़ को नियंत्रित करना अब रोज़मर्रा की जिम्मेदारी बन गई है। मगर पार्किंग की मूल समस्या का हल किए बिना यह प्रयास भी अस्थायी ही साबित हो रहे हैं। सिंगरौली जैसे विकसित हो रहे शहर में अगर बुनियादी सुविधाएं जैसे पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो यह न केवल शहर की यातायात व्यवस्था को चरमराएगी बल्कि लोगों की दैनिक जीवनशैली और सुरक्षा पर भी सीधा असर डालेगी। अब वक्त आ गया है कि नगर निगम आंखें खोले और स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाए।





