बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री पर कार्रवाई, दुकान सील, 21 डिब्बे पटाखे जब्त

सिंगरौली। जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से पटाखों की बिक्री पर नकेल कसते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर गठित जांच दलों द्वारा जिले में लगातार निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
त्योहार के सीजन में जहां चारों ओर रौनक है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन सतर्कता बरतते हुए अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देश पर जिले में बिना लाइसेंस पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत एसडीएम सुरेश जाधव के नेतृत्व में मोरवा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक पटाखा दुकान को सील किया गया। यह दुकान शक्तिमान गुप्ता पिता आशुतोष गुप्ता के स्वामित्व में थी, जहां बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखों का संग्रहण और विक्रय किया जा रहा था। प्रशासनिक दल ने मौके से 21 डिब्बे पटाखे जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अभिषेक यादव सहित राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सुरक्षा के मद्देनज़र अवैध पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके और आमजन सुरक्षित वातावरण में त्योहार मना सकें।





