कलेक्टर ने किया आंगनवाड़ी केंद्र करौटी का औचक निरीक्षण।

सिंगरौली। कलेक्टर श्री गौरव बैनल ने गुरुवार को आंगनवाड़ी केंद्र करौटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केंद्र में दर्ज बच्चों की उपस्थिति, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की जानकारी से संबंधित संधारण पंजी का अवलोकन किया।
कलेक्टर गौरव बैनल ने करौटी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का अचानक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत परखने पहुंच गए। निरीक्षण में बच्चों की कम उपस्थिति, समय पर भोजन उपलब्ध न होना और रिकॉर्ड संधारण में लापरवाही जैसे गंभीर तथ्य सामने आए। कलेक्टर ने पंजी का अवलोकन करते हुए पाया कि बच्चों की प्रोफाइल अपडेट नहीं है, और गर्भवती व धात्री महिलाओं की जानकारी अधूरी दर्ज की गई है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कार्यकर्ता और सहायिका के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
श्री बैनल ने सख्त लहजे में कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले नाश्ते व भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए खिलौनों और गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक विकास पर ध्यान दिया जाए। गर्भवती और धात्री महिलाओं को समय पर पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच और हीमोग्लोबिन की दवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। एनीमिया से पीड़ित महिलाओं का चिन्हांकन कर उन्हें नियमित फॉलोअप में रखा जाए





