न्यूजमध्य प्रदेश

नन्हे दिलों की धड़कन बनी एनसीएल — सिंगरौली में सीएसआर की करुणामयी पहल से लौट रही मुस्कानें

सिंगरौली। जिले के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सामने आई है। अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत एनसीएल ने श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के सहयोग से बच्चों के निःशुल्क हृदय ऑपरेशन की अनूठी पहल की है।

कभी जो मासूम दिल दर्द में धड़कते थे, आज वही उम्मीद से धड़क रहे हैं। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएसआर की पहल ने सिंगरौली के अनेक बच्चों को नई जिंदगी दी है। श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के सहयोग से जिले के बच्चों की निःशुल्क हृदय सर्जरी की जा रही है — वो भी बिना किसी आर्थिक बोझ के। यह पहल उन परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं, जिनके लिए बच्चे का इलाज सिर्फ एक सपना था। एनसीएल और संजीवनी अस्पताल के संयुक्त प्रयासों से अब तक 29 हजार से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग और 131 हृदय सर्जरी पूरी की जा चुकी हैं। अगले सप्ताह पांच और बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मुंबई इलाज के लिए रवाना होंगे। वैढन के छोटे से शिवेन्द्र सिंह, जिसकी उम्र मात्र साढ़े तीन साल है, का ऑपरेशन सफल रहा। उसके पिता कमलेश्वर सिंह कहते हैं — “हमारे लिए एनसीएल और संजीवनी अस्पताल भगवान से कम नहीं।” यह अभियान केवल इलाज नहीं, मानवता की धड़कन है — यह साबित करता है कि जब संवेदना, विज्ञान और सेवा एक साथ कदम बढ़ाते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button