छत्तीसगढ़न्यूज

छत्तीसगढ़ के नहर मुंडा में 5 महीने के शिशु का शव मिला।

छत्तीसगढ़। के बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। लवन शाखा नहर मुंडा में करीब 5 से 6 महीने के एक शिशु का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। इस घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के लवन थाना क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को सन्नाटा और समाज के सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। महज़ 5 से 6 महीने का एक मासूम जिसकी हँसी शायद कभी किसी ने ठीक से सुनी भी नहीं थी। उसका शव नहर की झाड़ियों में फंसा मिला। घटना दुकालू वर्मा के घर के पास की बताई जा रही है। जहां नहर में शव को कुछ ग्रामीणों ने देखा। शव की स्थिति को देखते हुए तत्काल इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल अध्यक्ष कमलेश रजक को दी गई।
कमलेश रजक ने तुरंत लवन थाना को सूचना दी जिसके बाद प्रधान आरक्षक संतराम बंजारे मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझकर शिशु को नहर में फेंका होगा और पानी के बहाव के कारण शव बहते हुए यहां तक आ पहुंचा।
प्रधान आरक्षक संतराम बंजारे ने बताया कि शिशु की उम्र लगभग 5 से 6 महीने के बीच की है। शव को नहर से बाहर निकालकर पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस अमानवीय घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध और आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button