राजीव वार्ड में मासूम की दर्दनाक मौत, शौचालय टैंक में डूबने से गई जान।

सिंगरौली। के बैढ़न स्थित राजीव वार्ड क्रमांक 39 से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। वार्ड निवासी सत्यम सिंह की लगभग 9–10 वर्षीय बेटी शिवानी सिंह की खुले पानी भरे टैंक में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली के राजीव वार्ड नंबर 39 में एक नन्ही सी जान 9 से 10 साल की बच्ची शिवानी सिंह आज ज़िंदगी की दौड़ हार गई। वो भी ऐसी गलती की कीमत पर जो टाली जा सकती थी। बताया जा रहा है की बच्ची मोहल्ले में खेल रही थी तभी वह एक निजी शौचालय निर्माण के लिए खोदे गए खुले टैंक में गिर गई। टैंक में बारिश या नल का पानी भरा हुआ था। कुछ समय बाद जब बच्ची दिखना बंद हुई तो खोजबीन शुरू की गई। बच्ची को टैंक से निकालकर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि टैंक बिना किसी सुरक्षा घेरे या चेतावनी बोर्ड के खुला छोड़ा गया था जो एक जानलेवा लापरवाही है। गांव वालों ने यह भी बताया कि वह टैंक किसी के निजी शौचालय निर्माण के लिए खुदवाया गया था मगर कई दिनों से ऐसे ही खुला पड़ा था। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि अब तक स्पष्ट नहीं है कि यह लापरवाही किसकी थी शौचालय निर्माण कराने वाले की, ठेकेदार की, या निगरानी करने वाले विभाग की।





