हरदा में निर्माणाधीन पुल की दीवार ढही, तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल

हरदा। रविवार को जिले के रत्नपुर-मगरधा मार्ग पर माचक नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल की दीवार अचानक ढह गई, जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को तुरंत मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिले के रत्नपुर-मगरधा मार्ग पर माचक नदी पर बन रहा पुल अचानक हादसे का कारण बन गया। रविवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब निर्माणाधीन पुल की दीवार भरभरा कर गिर गई और नीचे काम कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन डॉक्टरों की टीम पूरी कोशिश में जुटी है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए।





