रंजिश में हुई हत्या का गढ़वा पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

सिंगरौली। गढ़वा थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए मात्र 48 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी हरीशचंद्र बसोर पिता गल्होरी बसोर (28 वर्ष), निवासी ग्राम रेहड़ा थाना गढ़वा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 अक्टूबर 2025 को आरोपी गुलाब बसोर किसी के ट्रैक्टर से अपना खेत जुतवा रहा था। इस दौरान उसने सुरेश बसोर की मेड भी जुतवा दी। इस बात को लेकर कहासुनी होने पर शाम लगभग सात बजे आरोपी गुलाब बसोर, आनंद बसोर, आशा बसोर एवं एक विधि विरुद्ध बालक ने मिलकर सुरेश बसोर के साथ लाठी और बरछे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेश बसोर को जिला अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर बैढ़न में भर्ती कराया गया, जहां 20 अक्टूबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराध क्रमांक 301/25 धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में धारा 103(1) बीएनएस (हत्या) में परिवर्तित किया गया। गढ़वा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच के दौरान सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।





