वर्दी में अभद्र भाषा बोलती महिला आरक्षक का वीडियो वायरल, निलंबन के बाद भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

सीधी। जिले की डीसीआरबी शाखा में पदस्थ महिला आरक्षक अंजू जायसवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। ड्यूटी के दौरान वर्दी में अभद्र भाषा बोलते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद न केवल पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है, बल्कि सीधी पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
देखे वीडियो-
जिले की डीसीआरबी शाखा में तैनात महिला आरक्षक अंजू जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में आरक्षक ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनकर अभद्र भाषा बोलते नजर आईं, जिससे पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे हैं। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब एक निजी कार्यक्रम में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक ने सार्वजनिक रूप से अपशब्दों का प्रयोग किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो रातों-रात वायरल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने महिला आरक्षक को निलंबित कर दिया। लेकिन स्थानीय लोग और नागरिक यह सवाल उठा रहे हैं कि अनुशासनहीनता पर कार्रवाई केवल वीडियो वायरल होने के बाद क्यों होती है?





