एमपी मे महिलाओं ने एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

नीमच। जिले के मनासा विकासखंड के लसुड़िया आंतरी गांव में शनिवार देर शाम दो समाजों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में बांछड़ा समुदाय की महिलाओं ने एक युवक को खंभे से बांधकर जमकर पीटा, आरोप है कि युवक उनके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था।
मनासा विकासखंड के लसुड़िया आंतरी गांव में शनिवार देर शाम दो समुदायों के बीच छोटा विवाद अचानक हिंसक मोड़ ले गया। घटना में बांछड़ा समुदाय की महिलाओं ने युवक को खंभे से बांधकर जमकर पीटा, आरोप था कि युवक उनके साथ अनुचित हरकतें करता था। घटना की सूचना मिलने के बाद कुकड़ेश्वर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को बंधन से मुक्त कराया। विवाद में शामिल दोनों पक्षों — बंजारा समाज और बांछड़ा समुदाय — को थाने लाया गया। थाने में बंजारा समाज के युवक बलराम बंजारा ने कहा कि उसे बेवजह पीटा गया और खंभे से बांधा गया, जबकि बांछड़ा समाज की महिला ने बलराम पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया और धारा 394 के तहत शिकायत दर्ज करवाई।





