सटीक मतदाता सूची के लिए प्रशासन सक्रिय — सिंगरौली में शुरू हुई एसआईआर प्रक्रिया

सिंगरौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो गई है, जो 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर की विस्तृत जानकारी दी।
लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत बनाने की दिशा में सिंगरौली प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया 28 अक्टूबर से पूरे देश में प्रारंभ हो चुकी है, जो 7 फरवरी 2026 तक चलेगी। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव बैनल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर के हर चरण की विस्तृत जानकारी दी।
कलेक्टर बैनल ने कहा कि यह प्रक्रिया सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि “सटीक और पारदर्शी मतदाता सूची” तैयार करने की दिशा में सबसे अहम कदम है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों में सुधार किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ फार्म वितरित करेंगे, जबकि 9 दिसम्बर को प्रारूप मतदाता सूची जारी होगी। इसके बाद 9 दिसम्बर से 8 जनवरी तक दावे और आपत्तियाँ ली जाएंगी, और अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से मतदाता बनने की अपील करते हुए कहा कि – “हर युवा की भागीदारी ही लोकतंत्र की असली ताकत है।”





