छात्रावास दिवस पर संभागायुक्त ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

सिंगरौली। छात्रावास दिवस के अवसर पर रीवा संभागायुक्त श्री बी.एस. जामोद ने शनिवार को बैढ़न स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री गौरव बैनल, एसडीएम श्री सुरेश जाधव, तहसीलदार सरिता यादव तथा सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने छात्रावास के कक्षों, रसोई और शौचालयों का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई की स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए छात्रावास अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि परिसर में बेहतर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। श्री जामोद ने कहा कि विद्यार्थियों को निर्धारित मीनू के अनुसार पौष्टिक एवं गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि अधीक्षक स्वयं विद्यार्थियों के साथ भोजन करें, जिससे व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रावास में सभी आधारभूत सुविधाएँ, साफ-सफाई, पठन-पाठन एवं अनुशासन की व्यवस्था बनाए रखी जाए। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग को निर्देश दिए गए कि छात्रावास की व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें और उपस्थिति पंजी सहित सभी अभिलेखों का सही संधारण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्य निर्धारित कर मन लगाकर पढ़ाई करें और समय से पहले परीक्षा की तैयारी प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि “अच्छे अंक प्राप्त कर आप न केवल अपने माता-पिता बल्कि जिले का नाम भी रोशन करेंगे।” साथ ही संभागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सप्ताह में कुछ समय छात्रावास के विद्यार्थियों के साथ बिताएँ, सामान्य ज्ञान व व्यक्तित्व विकास पर चर्चा करें ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।





