मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी — भाजपा राज में बेखौफ बदमाशों का आतंक, सतना में दुकान में आग लगाकर दहशत फैलाई

सतना। “डर के बिना जीवन” का दावा करने वाली भाजपा सरकार के राज में अब अपराधी ही बेखौफ नजर आ रहे हैं। सतना जिले में बदमाशों के बढ़ते आतंक ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। कोठी थाना क्षेत्र के दिदौंध गांव में एक आदतन अपराधी ने दिनदहाड़े किराना दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे पूरा बाजार दहशत में आ गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपी बच्चा त्रिवेदी और कृष्णा त्रिवेदी पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगाते दिखाई दे रहे हैं। आग की लपटों में दुकान जलकर राख हो गई और दुकानदार रामप्रकाश कुशवाहा गंभीर रूप से झुलस गया।
प्रदेश में “सुरक्षित मध्यप्रदेश” और “कठोर शासन” के तमाम सरकारी नारे अब खोखले साबित हो रहे हैं। सतना ही नहीं, बीते कुछ महीनों में प्रदेशभर में फायरिंग, लूट, बलात्कार और नशे के कारोबार के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों को न तो प्रशासन का डर है और न ही कानून का। पुलिस और सत्ता की मिलीभगत से अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ कागज़ों में कानून व्यवस्था मजबूत दिखाती है, जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल उलट है।





