न्यूजमध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से बदली दीपक की किस्मत, तीसरी बार मिला बिना गारंटी 50 हजार का ऋण

सिंगरौली। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने सिंगरौली जिले के छोटे व्यापारियों के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। इसी योजना की बदौलत नगर निगम बैढ़न के वार्ड क्रमांक 37 दीनदयाल नगर निवासी दीपक कुमार की ज़िंदगी में खुशहाली लौट आई है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने जिले के छोटे व्यापारियों और रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं की ज़िंदगी बदल दी है। यही वजह है कि बैढ़न नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 37 दीनदयाल नगर निवासी दीपक कुमार की किस्मत भी इस योजना से संवर गई। दीपक नगर में किराने की दुकान चलाते हैं। कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब सबकुछ ठप था और पूंजी की भारी कमी हो गई थी, तब उनका व्यवसाय लगभग बंद हो गया था। ऐसे कठिन समय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना दीपक के लिए उम्मीद की किरण बनकर आई। दीपक ने नगर निगम में योजना के तहत पंजीयन कराया और पहली बार यूनियन बैंक से बिना किसी गारंटी ₹10,000 का ऋण प्राप्त किया। उन्होंने इस राशि से अपना किराना व्यवसाय दोबारा शुरू किया। समय पर किस्तें जमा करने और मेहनत जारी रखने पर उन्हें दूसरी बार ₹20,000 तथा तीसरी बार ₹50,000 का ऋण भी बैंक से आसानी से मिल गया। दीपक बताते हैं कि अब उनका कारोबार पूरी तरह से पटरी पर लौट आया है। दुकान में सामान की विविधता बढ़ी है, ग्राहकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से कहीं बेहतर हो गई है। दीपक ने खुशी जताते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद, जिन्होंने स्वनिधि जैसी योजना लाकर छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर दिया। अब मैं आत्मविश्वास के साथ अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रहा हूं।” प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी कार्यशील पूंजी ऋण उपलब्ध कराया जाता है। समय पर किस्तें जमा करने पर ऋण की राशि क्रमशः बढ़ाई जाती है, जिससे व्यापारी अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकें। यह योजना सिंगरौली समेत पूरे देश में लाखों परिवारों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button