न्यूजमध्य प्रदेश

जनसुनवाई में गूंजा जनता का दर्द, संयुक्त कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश – तीन माह से राशन न मिलने पर तत्काल कार्रवाई के आदेश

सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन संयुक्त कलेक्टर श्री संजीव पांडेय को सौंपे। जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर ने सभी आवेदकों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए।

जिले के आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एक बार फिर जनता की आवाज़ गूंजी। संयुक्त कलेक्टर संजीव पांडेय ने लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। जनसुनवाई में विस्थापितों, किसानों और गरीब तबके की परेशानियां सबसे ज्यादा देखने को मिलीं। एनसीएल से विस्थापित रजवान शाह (ग्राम अमझर) और एनटीपीसी से विस्थापित शोभा प्रसाद (ग्राम देवरा) ने रोजगार दिलाने की गुहार लगाई। दोनों के आवेदन संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के लिए भेजे गए। अतिवृष्टि से फसल चौपट होने की शिकायतें भी कई किसानों ने रखीं। ग्राम काम की सरपंच सुमित्रा देवी बर्मा और ग्राम हिर्रवाह के किसानों ने फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने एसडीएम को सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं, जनसुनवाई में छोटेलाल सिंह (लघाडोल) ने तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत की। इस पर संयुक्त कलेक्टर ने तत्काल जांच कर राशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए। इसके अलावा गोरबी बस्ती के राजाराम यादव ने राशन दुकान के स्टॉक की जांच की मांग की, जिस पर संबंधित अधिकारी को स्टॉक की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में राजस्व से जुड़े प्रकरण, जैसे नक्शा तरमीम सुधार के आवेदन भी सामने आए। देवकुमारी तिवारी (कर्सुआ राजा) और बनारसी प्रसाद (बढ़वाटोला) के आवेदन एसडीएम कार्यालय को भेजे गए। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम सुरेश जाधव, तहसीलदार सविता यादव, जिला पंचायत की एसीईओ जान्हवी शुक्ला, अरविंद डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button