जियावन पुलिस की लापरवाही! बेखौफ चोरो ने दिनदहाड़े लाखो की चोरी की वारदात को दिया अंजाम।

सिंगरौली। जिले के जियावन थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में एक कियोस्क संचालक की बाइक की डिक्की तोड़कर अज्ञात चोरों ने चार लाख रुपये पार कर दिए, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचने के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है।
जिले के जियावन थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रहा। मंगलवार दोपहर शहर के सबसे व्यस्त इलाके में कियोस्क संचालक की बाइक की डिक्की से चार लाख रुपये चोरी हो गए, और पुलिस हमेशा की तरह “जांच जारी है” कहकर पल्ला झाड़ती नजर आई। जानकारी के मुताबिक दिलशेर अहमद देवसर में कियोस्क सेंटर चलाते हैं। मंगलवार को उन्होंने यूबीआई बैंक से चार लाख रुपये निकाले और बाइक की डिक्की में रखे। इसके बाद वे सुपेला स्थित इंडियन बैंक के पास एक ठेले पर नाश्ता करने लगे। कुछ ही मिनटों में चोरों ने मौका पाकर बाइक की डिक्की तोड़ दी और रकम लेकर फरार हो गए।





