वर्धा में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर से टकराई कार, तीन युवकों की मौके पर मौत।

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। हिंगणघाट तहसील के अल्लीपुर गांव के पास धोत्रा फाटा पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक बाल-बाल बच गया। मृतकों की पहचान वैभव शिवांकर (25), गौरव गवांडे (27) और विशांत वैद्य (28) के रूप में हुई है।
र्धा जिले में मंगलवार देर रात हिंगणघाट तहसील के अल्लीपुर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ये सभी दोस्त एक फोटोशूट का काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे, तभी धोत्रा फाटा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही वैभव शिवांकर (25), गौरव गवांडे (27) और विशांत वैद्य (28) की मौत हो गई। चौथा साथी, जो कार चला रहा था, चमत्कारिक रूप से बच गया। गौरव और विशांत दोनों पेशेवर फोटोग्राफर थे, जो अपनी रचनात्मकता और जोश के लिए जाने जाते थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है। अल्लीपुर थाना प्रभारी विजय घुले के अनुसार, दुर्घटना की जांच की जा रही है।





